logo

डूंगरपुर : जीवन ज्योति हॉस्पीटल एवं ट्रामा सेंटर में न्यूरोसर्जरी एवं हड्डी रोग चिकित्सा परामर्श शिविर सम्पन्न


डूंगरपुर। जीवन ज्योति हॉस्पीटल एवं ट्रामा सेंटर में शुक्रवार को प्रात: 9 से सांय 5 बजे तक न्यूरो सर्जरी एवं हड्डी रोग चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें न्यूरोसर्जन डॉ. सुरेंद्रसिंह घायल एवं डॉ.अश्विन साठे वउनकी टीम ने लगभग 70 मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया और आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत 3 सर्जिकल हड्डियों के पेशेंट एडमिट किए। 

इसमें से एक पेशेंट नि:शुल्क स्पाइन सर्जरी का भीएडमिट किया गया, जिसका स्पाइन का बिल्कुल नि:शुल्क ऑपरेशन रविवार 28 मार्च को कियाजाएगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ हम फाउंडेशन के जिला अध्यक्षविनोद पंचाल द्वारा डॉ. धायल का माल्यार्पण कर किया गया। स्वागत भाषण संगठन मंत्रीकुसुमलता दोशी द्वारा दिया गया। नि:शुल्क जांच शिविर कार्यक्रम के अंत मेंहॉस्पीटल के निर्देशक जिनेंद्र गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। गुप्ता ने बताया कि लोगों की उम्मीदों के परेआयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत हड्डियों के छोटे सेलगाकर लगभग सभी बड़े से बड़े ऑपरेशन जैसे हिप रिप्लेसमेंट, घुटना प्रत्यारोपण, एक्सीडेंटल ट्रॉमा सर्जरी, बच्चेदानी का ऑपरेशन आदि सभी प्रकार के ऑपरेशन जीवन ज्योति हॉस्पीटल एवं ट्रामा सेंटर में अबसे नि:शुल्क किए जाएंगे। जहां दवाइयों के साथ-साथ जांच भी फ्री रखी गई हैं। यह बातजानकर लोगों का उत्साह देखने लायक था। गुप्ता ने आमजन से अपील करी कि नि:शुल्कऑपरेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन हेल्पलाइन नंबर 7339899991 पर करा सकते है।

131
14676 views